किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के 52 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई गई हैं, जिसमें 20 हाई स्कूल व 32 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं. वहीं, जिला के 5 स्कूलो में मशीनें खराब हो चुकी हैं.
अब किन्नौर के 52 स्कूलों में बायोमेट्रिक से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी, 52 स्कूलों में लगाई गई मशीनें - स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें
किन्नौर के 52 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित की गई है,जिसमें 20 हाई स्कूल व 32 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं और 5 स्कूलो में मशीनें खराब हो चुकी है.
उपशिक्षा निदेशक पदम बिष्ट ने कहा कि जिला के 52 स्कूलो में बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित की गई हैं, जिससे स्कूलों में समय सारणी के अनुसार अध्यापक अपनी ड्यूटी के लिए आ सकें. उन्होंने कहा कि जिला में 32 बायोमेट्रिक मशीनें ऑफलाइन हैं, जिसका डाटा स्वंय विभाग को देखना पड़ता है और पांच मशीनें खराब हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि जिला में बायोमेट्रिक मशीनों को ऑनलाइन करने व नेट सुविधा को ठीक करने के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा गया है. जिले के सभी स्कूलों में ऑनलाइन बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाने की मांग की गई हैं, जिससे किन्नौर के स्कूल भी हाईटेक हो सकें.