किन्नौर: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सभी राशन डिपुओं पर उपभोक्ताओं को बायोमीट्रिक मशीनों पर अंगूठा लगाए बिना ही राशन मिलेगा. जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी डिपो धारकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण टलने तक उपभोक्ताओं को राशन कार्ड पर ही राशन मिलेगा.
किन्नौर में डिपुओं पर बायोमिट्रिक मशीनें बंद, राशन कार्ड का होगा इस्तेमाल
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अब जिला किन्नौर के सभी राशन डिपुओं पर बायोमीट्रिक मशीनों को अस्थाई रूप से बन्द किया गया है. लोगों को बिना अंगूठा लगाए ही अब राशन दिया जाएगा.
इस बारे में डीएफएससी किन्नौर शैलेष हितेषी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार अब जिला किन्नौर के सभी राशन डिपुओं पर बायोमीट्रिक मशीनों को अस्थाई रूप से बन्द किया गया है. लोगों को बिना अंगूठा लगाए ही अब राशन दिया जाएगा.
कोरोना वायरस का संक्रमण थमने के बाद बायोमीट्रिक मशीनों का उपयोग फिर से शुरू होगा. बता दें कि राशन डिप्पो में मौजूद बायोमैट्रिक मशीनों में रोज़ाना राशन लेते हुए लोग अपने अंगूठे के प्रयोग करते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा रहता है.