किन्नौरः धर्मशाला से तिब्बती समुदाय के युवा शुक्रवार को बाइक रैली के जरिए किन्नौर पहुंचे हैं. युवा जनजातीय जिला किन्नौर के चीन सीमा से लगते हुए क्षेत्र नेसङ्ग के लिए जा रहे हैं. युवाओं ने बताया कि उनका उद्देश्य चीन से तिब्बत की आजादी है और चीन के खिलाफ गलवान घाटी में हुए भारतीय सेना के साथ सीमा विवाद पर भी विरोध किया है.
धर्मशाला से रिकांगपिओ तक करीब 52 बाइक सवार व कुछ बड़े वाहनों में तिब्बती समुदाय व तिब्बती युवा कांग्रेस के सदस्यों ने चीन के खिलाफ इस रैली में भाग लिया. इस बारे में तिब्बती समुदाय के गोनपो ने कहा कि भारत मे रहने वाला हर तिब्बती समुदाय लोग चीन से आजादी चाहते हैं. चीन आजतक तिब्बत पर अधिपत्य जमाकर बैठा हुआ है और वहां के लोगों पर अत्याचार कर रहा है.
ऐसे में हिमाचल के धर्मशाला से तिब्बती समुदाय के युवा कांग्रेस व दूसरे लोगों ने चीन के खिलाफ एक बाइक रैली के माध्यम से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है और चीन को तिब्बती समुदाय के लोगों पर अत्याचार रोकने के साथ भारत सरकार से भी तिब्बत की आजादी में सहायता मांगी जा रही है.