किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के तेलंगी पंचायत के निर्विरोध चुने गए प्रधान भूपेंद्र नेगी ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि तेलंगी गांव के सभी ग्रामीणों ने उन्हें निर्विरोध प्रक्रिया के तहत गांव का प्रधान चुना है.
भूपेंद्र नेगी ने कहा कि गांव के अंदर निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया पर लंबे विचारमंथन के बाद उन्हें प्रधान चुना गया हैं. जिसमें किसी भी संगठन के समर्थकों ने बिना किसी आपत्ति के उन्हें निर्विरोध पंचायत प्रधान चुना है और तेलंगी गांव के सभी विकास कार्यों के साथ दूसरे कार्य करने की शर्त भी रखी थी जिस पर वे उन सभी कार्यों को पूरी करने की कोशिश करेंगे.
तेलंगी गांव रिकांगपिओ बाजार का सबसे करीबी क्षेत्र है
उन्होंने कहा कि वैसे तो तेलंगी गांव रिकांगपिओ बाजार के सबसे करीबी क्षेत्र है. जहां लगातार प्रशासन की सेवाएं मिलती रहती हैं, क्योंकि इस बार पंचायती राज के चुनाव बर्फबारी में हो रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या तेलंगी गांव में पीने के पानी की समस्या देखी गई है.