किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर में गुरुवार को 3 पुलिस जवानों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भावानगर को पूरी तरह सील किया गया है और भावानगर में कर्फ्यू भी लागू किया गया है. वहीं, रविवार को भी 1 पुलिस जवान के टेस्ट के लिए दूसरी बार लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जवान भी इन 3 जवानों के संपर्क में आया था और इसे रिकांगपिओ कोविड डेडिकेटिड सेंटर शिफ्ट किया गया है.
4 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जाने के बाद भावानगर सील, संदिग्धों के लिए जा रहे सैंपल्स - आईजीएमसी शिमला
किन्नौर के भावानगर में 4 पुलिस जवानों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भावानगर को पूरी तरह सील किया गया है और भावानगर में कर्फ्यू भी लागू किया गया है. इन मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया गया है और सभी लोगों के टेस्ट लिए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ लोगों के रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है.
डीसी किन्नौर
बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3 लोग ठीक हुए हैं और अब 4 पुलिस जवानों के साथ 1 महिला कोरोना पॉजिटिव है. इसके साथ ही जिला में 4 एक्टिव केस हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. साथ ही अब प्रशासन की ओर से भावानगर थाना सील किया गया है और नए स्टाफ को शिफ्ट किया गया है.