हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब की पॉलीनेशन के लिए उपलब्ध नहीं मधुमक्खियां, बाग - बागवानी विभाग किन्नौर

किन्नौर में सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गई है, लेकिन लॉकडाउन के चलते बागवानी विभाग किन्नौर को जिला में मधुमखियों की पेटियां लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते सेब की फ्लॉवरिंग में पॉलीनेशन की भारी समस्या पैदा हो सकती है और बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

apple flowering in Kinnaur
किन्नौरी सेब की फ्लॉवरिंग के दृश्य.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:59 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गई है और कई इलाकों में सेब की फ्लॉवरिंग अंतिम चरण पर है, लेकिन बागवानी विभाग की तरफ से अब तक किन्नौर में पॉलीनेशन के लिए मधुमखियों की पेटियां नहीं पहुंचाई गयी हैं. इसके चलते सैकड़ो बागवानों को इसका खामिजा भुगतना पड़ सकता है.

डीसी किन्नौर ने कहा कि किन्नौर में नकदी फसल सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में पॉलीनेशन के लिए मधुमक्खी परागकणों में बैठकर फसल के लिए अहम भूमिका निभाती है. इसके लिए बागवानी विभाग किन्नौर के उपनिदेशक को जल्द ही मधुमखियों की पेटियां मंगवाने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते अगर बागवानी विभाग को बाहरी राज्यों से मधुमखियों को किन्नौर लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में विभाग जिला प्रशासन से अनुमति ले सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
बता दें कि, जिला किन्नौर के सभी क्षेत्रों में इन दिनों सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गई है. वहीं, समय रहते बागवानी विभाग की ओर से मधुमखियों की व्यवस्था न करने पर सेब की फ्लॉवरिंग में पॉलीनेशन की भारी समस्या पैदा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details