हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां बिजली की नंगी तारें दे रही हैं हादसे को न्योता, प्रशासन बेखबर - बिजली की नंगी तारें दे रही हैं हादसे को न्योता

बता दें कि रिकांगपिओ के मध्य बाजार में बिजली की तारें कई भवनों व हरे पेड़ पौधों के ऊपरी तरफ से होकर गुजरती हैं जो खतरे का संकेत बनती जा रही हैं.

बिजली की नंगी तारें दे रही हैं हादसे को न्योता

By

Published : Oct 22, 2019, 11:30 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में जगह-जगह बनी निजी व सरकारी भवनों के ऊपरी तरफ से होती हुई बिजली की तारें गुजर रही हैं जो रिकांगपिओ शहर में हादसों को न्योता दे रही है.

बता दें कि रिकांगपिओ के मध्य बाजार में बिजली की तारें कई भवनों व हरे पेड़ पौधों के ऊपरी तरफ से होकर गुजरती हैं जो खतरे का संकेत बनती जा रही हैं. कई जगह तो बिजली की सारी तारे नंगी हैं जिसमें से रात को करंट निकलते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो.

रिकांगपिओ बाजार में इस तरह बिजली की खुली तारें जो खम्बों व पेड़ों से लटकी हुई हैं जो कभी भी किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती है और बारिश व आने वाली सर्दियों में जब जिला में भारी बर्फबारी होगी तो इससे से गुजरने वाला करंट किसी की जान भी ले सकता है. इन बिजली की खुली व नंगी तारों से बाजार के निवासी व व्यापारी परेशान हैं, लेकिन प्रशासन ने पिछले कई वर्षों से इसका कोई समाधान नहीं निकाला है.

ये भी पढ़ें- डलहौजी निवासी SSB रे जवाना रा राजकीय सम्माना रे साथ होया अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details