किन्नौर: जिला किन्नौर में बीते एक वर्ष से मुख्य द्वार चौरा से पोवारी तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की हालत खस्ता है. जगह-जगह सड़कों में टायरिंग उखड़ने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं. ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में समस्याएं आ रही हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से अबतक सड़क मेटलिंग के काम को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है.
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की मेटलिंग का काम शुरू
जिलाधीश किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के चौरा से पोवारी के मध्य अलग-अलग इलाको में मेटलिंग की जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से वांगतू से पोवारी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत खराब है. ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 का काम जल्द शुरू किया जाएगा. राष्ट्रीय उच्च मार्ग के इर्द-गिर्द बड़ी-बड़ी दीवारों का निर्माण भी किया जाएगा, क्योंकि जिला का राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 सतलुज नदी के साथ सटा हुआ है.
मरीजों को हो रही परेशानी