हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिब्बा गांव में बर्फ का रौद्र रूप, हिमस्खलन से बढ़ाई स्थानीय लोगों की मुश्किलें - किन्नौर में बर्फबारी

किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमते ही पहाड़ों से एवलांच के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को भी रिब्बा गांव में एक एवलांच ने समूचे गांव को अपनी चपेट में ले लिया.

Avalanche in Ribba village of Kinnaur
रिब्बा गांव में बर्फ का रौद्र रूप,

By

Published : Jan 19, 2020, 7:26 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुरंग तहसील के तहत रिब्बा गांव में शनिवार दोपहर अचानक पहाड़ों से सफेद धूल देखते ही देखते हिमस्खलन के रूप में बदल गई. हिमस्खलन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की जान पर बन आई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

बता दें कि रिब्बा के पहाड़ियों से गिरे हिमस्खलन की धूल ने चंद मिनटों में ही गांव सहित आस-पास के क्षेत्र को करीब आधे घण्टे तक अपने आगोश में ले लिया. हिमस्खलन की वजह से कुछ स्थानीय लोगों के बगीचों को नुकसान भी हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि रिब्बा गांव में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसी तरह पिछले साल भी इसी जगह से हिमस्खलन के कारण सफेद धूल उठा था और गांव की तरफ बढ़ा था. जिसमें गांव के सेब के बगीचों के साथ-साथ कई लोगों की पशुशाला और मकानों को भी लाखों का नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने संभाली हिमाचल भाजपा की कमान, अब पार्टी की नब्ज पर रहेगा डॉक्टर का हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details