किन्नौर: कल्पा खंड के तहत आने वाले रल्ली नाले में ग्लेशियर के गिरने की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके चलते एनएच-5 बंद हो गया है. ग्लेशियर गिरने से बिजली के खंबों को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली सेवा बाधित होने से पूह और कल्पा खंड में अंधेरा छाया हुआ है.
ग्लेशियर गिरने से बंद हुआ एनएच-5
रल्ली नाले में देर शाम ग्लेशियर गिरने से अब एनएच-5 कल तक खुलने की संभावना है. लगातार बर्फबारी के चलते किन्नौर के नदी नालों में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. सांगला सड़क पर भी चट्टानों के गिरने से सड़क पर काम कर रहे पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों को चोट लगी है. वहीं, बुधवार को हुई बर्फबारी से किन्नौर के कई सड़क संपर्क मार्गों के अवरुद्ध होने की खबर है.