किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार से शुरू हुए राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने किन्नौर की जनता से आग्रह किया है कि किन्नौर महोत्सव में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों का स्वागत करें. साथ ही किसी भी तरह से उन्हें कोई तकलीफ न दें. सभी व्यापरियों और पर्यटकों के साथ नरमी से पेश आए.
एसपी किन्नौर ने किन्नौरवासियों से की गुजारिश, कहा: बाहरी राज्यों से आए लोगों का दिल खोल कर करें स्वागत - किन्नौर महोत्सव 2019
किन्नौर में बुधवार से शुरू हुए राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने किन्नौर की जनता से आग्रह किया है कि किन्नौर महोत्सव में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों का स्वागत करें.
एसआर राणा ने कहा कि मेले में सैकड़ों व्यापारियों के साथ पर्यटक भी इस मेले में यहां की संस्कृति को देखने किन्नौर आते हैं. ऐसे में अगर उनके साथ नरमी से पेश आएंगे, तो स्वाभाविक रूप से मेले में पर्यटक और दूसरे लोग खूब खरीदारी करेंगे. साथ ही लोग यहां की संस्कृति को देखेंगे और उसे समझेंगे. इससे अच्छे व्यापार के साथ एक अच्छा माहौल भी तैयार होगा. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए व्यक्ति भी मेले का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जैविक खेती को बढ़ावा दे रही सरकार, 50 हजार किसानों को प्रशिक्षण देना का रखा गया लक्ष्य