हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य, डीएम ने दिए निर्देश - कोरोना वायरस

आरोग्य सेतु एप के माध्यम से व्यक्ति कितने लोगों के सम्पर्क में आ रहा है और कोरोना संक्रमित है या नहीं इस बारे में तुरंत संकेत देता है जिसके चलते अब व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के बारे में इस एप के माध्यम से पता चल पाएगा.

डीएम गोपालचंद
डीएम गोपालचंद

By

Published : Apr 29, 2020, 2:12 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में डीएम गोपालचंद ने अब बाहरी राज्यों व जिलों से किन्नौर प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है.

डीएम ने कहा कि जिस तरह आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से लोग किन्नौर आ रहे हैं. उसमें यह एप इस बीमारी के बारे में जानकारी के साथ व्यक्ति संक्रमित है या नहीं इस बारे में संकेत देता है, जिससे संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों के संपर्क में आया है उस बारे में भी पता चलता है.

डीएम ने कहा कि अब जिला में हर व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप के बारे में बताने के लिए व डाउनलोड करने के लिए पंचायती स्तर पर भी सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए है ताकि इस एप के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके.

साथ ही अब किन्नौर प्रवेश द्वार पर पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले सभी वाहन चालक व दूसरे लोगों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है.

बता दें कि अबतक किन्नौर में 9 हजार लोगों ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है. किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा में पुलिस की टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना किन्नौर प्रवेश करने वाले सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा रही है.

इस एप के माध्यम से व्यक्ति कितने लोगों के संपर्क में आ रहा है और कोरोना संक्रमित है या नहीं इस बारे में तुरंत संकेत देता है, जिसके चलते अब व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के बारे में इस एप के माध्यम से पता चल पाएगा और जिला प्रशासन ने भी अब किन्नौर में इस एप को डाउनलोड करना अनिवार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details