किन्नौर:विभागीय उदासनीता के कारणजनजातीय जिला किन्नौर के मूरंग तहसील की तीन पंचायतें मूरंग, ठंगी सहित कुन्नू-चारंग को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले वैली ब्रिज लम्बे समय से जर्जर हालत में है. वैली ब्रिज तीन पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को जहां सड़क मार्ग से जोड़ता है. वहीं, इसी मार्ग से भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी और आर्मी के जवानों को भी इस मार्ग से जाना होता है. साथ ही सीमाओं पर कई अन्य सामानों ले जाने के लिए इसी पुल से होकर गुजरना पड़ता है.
आईटीबीपी के जवानों को आवाजाही में परेशानी
बता दें यह मार्ग सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है, मार्ग भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की ओर जाता है. हैरानी इस बात की है कि सरकार व संबंधित विभाग वैली ब्रिज की सुध नहीं ले रहा है. पूर्व पंचायत प्रधान मूरंग एवं पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी ने बताया कि तीन पंचायतों की लाइफ लाइन, सीमा पर तैनात आईटीबीपी, आर्मी के जवानों का रसद ले जाना हो या फिर लोगों का आवागमन करना हो यही एकमात्र मार्ग है.
कांग्रेस कमेटी ने की पुल के मरम्मत की मांग