किन्नौर: जिला किन्नौर चीन सीमा की ओर इन दिनों रोजाना सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई है. ऐसे में सेना ने अब किन्नौर चीन सीमा पर अपनी चौकसी दोगुनी कर दी है. साथ ही चीन सीमा पर इस साल सेना और आईटीबीपी के जवानों के तैनाती भी बढ़ाई गई है. कुछ महीनों पहले जिला किन्नौर चीन सीमा के साथ ही स्पीति सीमा पर भी चीनी सेना के हेलीकॉप्टर घूमने की सूचना थी.
किन्नौर चीन सीमा पर हेलीकॉप्टरों की आवाजाही पर डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि ये सेना का आंतरिक मामला है. किन्नौर चीन सीमा पर हालात बिल्कुल सामान्य है. किसी तरह की हलचल होने पर आईटीबीपी और सेना दिन रात अपनी ड्यूटी दे रही है.
डीसी किन्नौर ने कहा कि चीन सीमा की ओर सरकार ने सड़कों व पैदल मार्गों को पक्का करने व कुछ नई सड़कों के निर्माण करने पर भी हामी भरी है. चीन सीमा से सटे इलाकों की सड़कों को मजबूत करने का काम भी शुरू हुआ है, जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है.