किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर अब सेना व प्रशासन की तरफ से चौकसी बढ़ाई गई है, जिससे चीन की नजरों से किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जा सके.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि किन्नौर पुलिस ने पूह खंड के डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित कर जवानों की तैनाती कर दी है. अब जिला के अंतिम व चीन सीमा से लगते हुए सुमरा, शलखर, नाको, लियो, हांगो, चूलिंग, मलिंग, टाशीगंग, खाब, डबलिंग, डुबलिंग और ठंगी समेत 14 गांवों में अब बिना परमिट बाहरी लोगों, पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
इससे पहले डुबलिंग चेक पोस्ट की वजह से पर्यटकों को इन गांव तक जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था. अब तक आकपा में इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट था, लेकिन अब इसे पूह से करीब एक किलोमीटर अगली तरफ डुबलिंग में खोला गया है.