बारिश ने बढ़ाई सेब बागवानों की मुश्किलें, नुकसान की आशंका से किसान परेशान - परेशान
जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों सेब के बाग खिले हुए हैं. फ्लॉवरिंग अपने प्रथम चरण पर है. ऐसे में बारिश बागवानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों सेब के बाग खिले हुए हैं. फ्लॉवरिंग अपने प्रथम चरण पर है. ऐसे में बारिश बागवानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. कल्पा के बागवानों का कहना है इन दिनों जिला किन्नौर में सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गई है. कुछ दिन पहले मौसम अच्छा था, जिससे लोगों की उम्मीदें जागी थी कि इस बार सेब की बंपर फसल होगी.