हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांगला के खरोगला नाले में आई बाढ़, लाखों के सेब के बगीचे तबाह

सोमवार को खरोगला नाला में अचानक बाढ़ आई. बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव के ग्रामीणों के लाखों के सेब बगीचों को अपनी चपेट में ले लिया है. वन विभाग का पैदल पुल बहा और विभागीय नर्सरी तबाह होने से वन विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है.

खरोगला नाला में अचानक बाढ़

By

Published : Jul 23, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:28 PM IST

किन्नौर: सांगला घाटी में सोमवार को रकछम के पास खरोगला नाला में अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव के लगभग 19 लोगों के बगीचों को नुकसान पहुंचा है.

जिससे सांगला से रकछम और छितकुल सम्पर्क मार्ग पर बने पुल के साथ एक हिस्सा बह गया और वन विभाग का पैदल पुल बह गया है.

ये भी पढे़ं: मंडी की इस महिला पहलवान ने कुश्ती में दिखाया दमखम, बनीं विजेता

सांगला के तहसीलदार विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ आने से बासपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, विभागीय नर्सरी तबाह होने से वन विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार खरोगला नाला में लगातार पानी बढ़ने से रक्षम, कई पुल और मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं.

ये भी पढे़ं:कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी, यहां सालाना 10 करोड़ का कारोबार करने वाली मंडी के हाल बेहाल

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details