हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में 2 दिन की हल्की बर्फबारी के बाद मौसम साफ, बागवानों ने शुरू की प्रूनिंग - kinnaur news

दो दिन से किन्नौर में लगातार हुई बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ हो गया. जिसके बाद बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू कर दिया है.

apple farmers started pruning in kinnaur
किन्नौरी बागवानों ने शुरू की प्रूनिंग

By

Published : Jan 5, 2020, 7:23 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू कर दिया है.

बताते चलें कि जिला में दो दिन हुई हल्की बर्फबारी के बाद रविवार को पूरे दिन मौसम खुशमिजाज रहा. जिसके चलते अब बागवानों ने अपने सेब के बगीचों में तौलिया, प्रूनिंग, अनावश्यक झाड़ियों को काटने का काम शरू किया है. दो दिन हल्की बर्फबारीके बाद अब कुछ किसानों ने खेतों की बिजाई भी शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला किन्नौर में दो दिन हल्की बर्फबारीसे बागवानों को अपने रोजमर्रा के कई काम में परेशानियां आई और अब मौसम के खिलते ही लोगों ने खेतों के अलावा अन्य काम भी शुरू कर दिए है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 6 से 8 जनवरी को होगी भारी बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details