किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू कर दिया है.
बताते चलें कि जिला में दो दिन हुई हल्की बर्फबारी के बाद रविवार को पूरे दिन मौसम खुशमिजाज रहा. जिसके चलते अब बागवानों ने अपने सेब के बगीचों में तौलिया, प्रूनिंग, अनावश्यक झाड़ियों को काटने का काम शरू किया है. दो दिन हल्की बर्फबारीके बाद अब कुछ किसानों ने खेतों की बिजाई भी शुरू कर दी है.