हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब फल व दूध से होगा आंगनवाड़ी के बच्चों का पोषण, गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्र - सामाजिक दायित्व के माध्यम से

महिला एवं बाल विकास विभाग ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से कुछ आंगनवाड़ियों केंद्रों को गोद लेने का योजना का शुक्रवार को शुभांरभ किया. इस योजना के तहत समाजसेवी व्यक्ति, संस्थाएं और समृद्ध परिवार अपनी सहभागिता दे रहें हैं.

Anganwadi Center in kullu adopted
Anganwadi Center in kullu adopted

By

Published : Nov 29, 2019, 8:00 PM IST

कुल्लूः महिला एवं बाल विकास विभाग ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के माध्यम से एक साल तक इस योजना को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत समाजसेवी व्यक्ति, संस्थाएं और समृद्ध परिवार अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपनी सुविधानुसार जिला की कुछ आंगनवाडियों को गोद लेंगे.

इसी कड़ी में शुक्रवार को आखाडा बाजार स्थित व्यासा मोड़ आंगनवाड़ी केंद्र से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत अब आंगनवाड़ी में आने वाले नन्हें बच्चों को रोजाना फल व दूध भी दिया जाएगा. जिससे बच्चों का पूर्ण पोषण हो सके व उनके मानसिक व शारीरिक विकास को गति मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

जहां वे बच्चों को रोजानामौसमी फल व दूध बांटें जाएंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य की उपस्थिति में कारसेवा दल ने आंगनवाड़ी को गोद लिया. इस दौरान कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, सदस्य जसवीर सिंह चावला, अमित शर्मा व नरेंद्र शर्मा ने आंगनवाड़ी में मौजूद करीब 20 बच्चों को फल, दूध व चॉकलेट भी बांटी.

वहीं, इस दौरान डी.पी.ओ. वीरेंद्र सिंह आर्य ने अपना योगदान देने वाली कारसेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह व समस्त सदस्यों का टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया. वहीं, नमन बेकरी की ओर से भी आज पारला भुंतर स्थित एक आंगनवाड़ी को गोद लिया गया और बच्चों को फल व दूध बांटा गया.

डीपीओ कुल्लू वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रत्येक सब डिवीजन में कम से कम 20 आंगनवाडियों को अपडेट करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को काफी अधिक पार कर देगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में सहभागिता देने के लिए शहर के कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं. जिनका विभाग तहेदिल से धन्यवाद करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details