हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर: जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव से सभी सदस्य नदारद, अब 8 फरवरी को होगा चयन

By

Published : Jan 30, 2021, 7:07 PM IST

किन्नौर के जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों की आज जिला के 10 जिला परिषद सदस्य रिकांगपिओ में बैठक और चुनाव प्रक्रिया से नदारद रहे. इसके चलते जिला प्रशासन ने अब इस तिथि को 8 फरवरी कर दिया है.

All Zila Parishad members absent from President election in kinnaur
जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव से सभी जिला परिषद सदस्य रहे नदारद

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों की आज जिला के 10 जिला परिषद सदस्य रिकांगपिओ में बैठक और चुनाव प्रक्रिया से नदारद रहे. इसके चलते जिला प्रशासन ने अब इस तिथि को 8 फरवरी कर दिया है.

8 फरवरी को होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव

डीसी किन्नौर और जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि आज जिला के सभी 10 जिला परिषद सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों की तिथि तय की थी, लेकिन कोई भी जिला परिषद सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया के लिए नही पहुंचे. इसके चलते एक बार फिर जिला प्रशासन ने दोपहर के बाद इस चुनाव की प्रक्रिया को अब 8 फरवरी को रखा है.

वीडियो.

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ जारी

जिला परिषद के 10 सदस्यों में भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने जिला परिषद सदस्यों को चुनावों से पहले अध्यक्ष पद के लिए आपसी समझौते करने में लगे हैं. दोनों दल जिला परिषद के 10 सदस्यों में 5-5 सदस्यों को अपने दल का बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का बड़ा बयान, जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details