किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों की आज जिला के 10 जिला परिषद सदस्य रिकांगपिओ में बैठक और चुनाव प्रक्रिया से नदारद रहे. इसके चलते जिला प्रशासन ने अब इस तिथि को 8 फरवरी कर दिया है.
8 फरवरी को होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव
डीसी किन्नौर और जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि आज जिला के सभी 10 जिला परिषद सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों की तिथि तय की थी, लेकिन कोई भी जिला परिषद सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया के लिए नही पहुंचे. इसके चलते एक बार फिर जिला प्रशासन ने दोपहर के बाद इस चुनाव की प्रक्रिया को अब 8 फरवरी को रखा है.