किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ दिख रहा है वहीं, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सालयों में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते परेशानियां आ रही हैं. ऐसे में कोरोना के संदिग्ध आ जाएं तो स्वास्थ्य विभाग बिना किट के लाचार हो सकता है.
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूरे देश के साथ अब प्रदेश में भी कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं और बीते कल एक की मौत भी हुई है इसी तरह अगर आगामी दिनों में परेशानियां आ सकती है, क्योंकि बीते दिनों से कई विदेशी पर्यटक और बाहरी राज्यों के पर्यटक आए थे और ऐसे कोई संदिग्ध पाया गया तो अस्पताल में डॉक्टरों के सारे मुख्य पद खाली पड़े हुए हैं और अस्पताल में संदिग्ध को देखरेख करना मुश्किल हो सकता है.