किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के सभी राज्यों ने एक दूसरे राज्यों के आवाजाही पर प्रतिबंध किया था, लेकिन अब राज्यों के बाद प्रदेश में एक जिला से दूसरे जिला में भी लॉकडाउन किया गया है. इसी तरह किन्नौर में भी अब बाहरी राज्यों से दूसरे जिलों के लोगों के आने पर प्रतिबंध किया गया है.
किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि इससे पूर्व एक जिला से दूसरे जिला में आवाजाही के लिए प्रदेश के उच्च अधिकारी लोगों को अनुमति दे रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में काफी गम्भीर स्थिति है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों को भी आपस में लॉकडाउन कर दिया है.