हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद किन्नौर में आम जजीवन प्रभावित, पहाड़ियों पर अभी भी हिमपात जारी - snowfall in himachal

हिमातल प्रदेश में बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. किन्नौर में पांच दिनों से हो रही बर्फबारी से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

snowfall in himachal
हिमाचल में आफत की बर्फबारी

By

Published : Jan 11, 2020, 12:30 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में पांच दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. भारी हिमपात होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बर्फबारी से किन्नौर का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है.

बता दें कि बिजली, पानी, सड़क की समस्या अभी तक जस की तस ही है. सड़कों पर बर्फ जमने से वाहनों के टायर फिसल रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

बर्फबारी के बाद पानी के सारे स्त्रोत जम गए है, जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है. वहीं, कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. राहगीरों के लिए फिसलन भरे रास्तों में पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है.

बता दें कि शनिवार को किन्नौर में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. आसमान में काले बादल छाने से लोगों को फिर से बर्फबारी की चिंता सताने लगी हैं. हालांकि किन्नौर की पहाड़ियों पर पिछले पांच दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है.

ये भी पढे़ं:बारिश-बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, धुंध व कोहरे के आगोश में निचला हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details