किन्नौर:कोरोना काल के दौरान किन्नौर जिला प्रशासन ने बेहतरीन (First district to complete covid vaccination) कार्य किया है. जिले के हजारों लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन के दौरान प्रशासन के साथ मिलकर कोविड संक्रमण की जंग को हराने में अपना सहयोग दिया. लोगों ने वैक्सीनेशन के दौरान बढ़-चढ़ कर इसमें भाग लिया. लिहाजा वर्ष 2021 में किन्नौर जिला देशभर में शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण करने वाला देश का पहला जिला बना था. ऐसे मे प्रदेश सरकार द्वारा 15 अप्रैल को चंबा में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर डीसी किन्नौर को प्रशासनिक आवार्ड से (Administrative award to Kinnaur Administration) सम्मानित किया जाएगा.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि जिला किन्नौर के लोगों ने ग्रामीण और शहरी इलाकों मे कोविड वैक्सीनेशन मे बढ़-चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर ने वर्ष 2021 में देशभर में कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम स्थान हासिल किया था. ऐसे में अब प्रशासन को प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चंबा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रशासनिक आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जो जिला के लिए गर्व की बात है.