हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दवाइयां न मिलने से मरीज परेशान, अब प्रशासन घर पर उपलब्ध करवाएगा मेडिसन - corona virus

डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि जिन मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही हैं या फिर जिन मरीजों की दवाइयां बाहरी राज्यों से आती हैं, वो लोग प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन मरीजों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करेगा.

kinnaur news
दवाइयां न मिलने से मरीज परेशान

By

Published : Apr 1, 2020, 10:14 AM IST

किन्नौर: प्रदेशभर में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध होने के कारण जिला प्रशासन कर्फ्यू के बीच मरीजों को दवाइयां घर पर उपलब्ध करवाएगा.

डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि जिन मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही हैं या फिर जिन मरीजों की दवाइयां बाहरी राज्यों से आती हैं, वो लोग प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन मरीजों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करेगा.

वीडियो

बता दें कि कर्फ्यू के कारण सबसे अधिक परेशानी मरीजों को हो रही है. मरीजों को मेडिकल स्टोर पर दवाइयां नहीं मिल रही है. दवाइयां ना मिलने के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं. दवा बिक्रेताओं का कहना है कर्फ्यू के कारण बाहरी राज्यों से दवाओं की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details