हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर किन्नौर प्रशासन अलर्ट, बॉर्डर से आने वाले सभी मजदूरों की होगी जांच - Corona virus

उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले आने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि किन्नौर प्रशासन ने भी बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों समेत दूसरे लोगों पर नजर रखी है ताकि इस तरह के वायरस से बचा जा सके.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 4, 2020, 4:07 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त गोपालचंद ने कहा कि पूरे विश्व मे कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं, चीन सीमावर्ती किन्नौर में भी प्रशासन इस वायरस से निपटने के लिए तैयार हो चुका है.

उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल में भी इस वायरस के संदिग्ध मामले आने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि किन्नौर प्रशासन ने भी बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों समेत दूसरे लोगों पर नजर रखी है ताकि इस तरह के वायरस से बचा जा सके.

वीडियो.

उपायुक्त गोपालचंद ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य सचिव के साथ इस विषय में किन्नौर प्रशासन को भी सतर्कता बरतने के आदेश मिले है. उन्होंने कहा कि इस विषय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी हुई है.

उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि जिला के साथ बॉर्डर वाले सभी क्षेत्रों में भी खुफिया एजेंसियों और सेना की नजर रहेगी ताकि किसी भी तरह का व्यापारिक दृष्टि से आवाजाही में कोई व्यक्ति इंडो तिब्बत,चीन सीमा से किन्नौर की ओर न आए. उन्होंने कहा कि जिला में फिलहाल कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला नहीं है.

ये भी पढे़ं:खीरगंगा ट्रैक से घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया पर्यटक, इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details