हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अद्भुत हिमाचल: एक ऐसा गांव जहां नहीं चलता देश का कानून, देव समाज से चलती है यहां की न्यायपालिका - incredible himachal

देवभूमि की अनोखी संस्कृति और परंपराएं इसे अद्भुत बनाती हैं. ईटीवी भारत हिमाचल की खास पेशकश 'अद्भुत हिमाचल' में हम आपको जिला किन्नौर के रिकांगपिओ के लोगों की अटूट आस्था और यहां की देवी चण्डिका के कानून के बारे में बताएंगे.

अद्भुत हिमाचल: एक ऐसा गांव जहां नहीं चलता देश का कानून, देव समाज से चलती है यहां की न्यायपालिका

By

Published : Oct 4, 2019, 8:33 AM IST

किन्नौर:रिकांगपिओ के साथ सटे कोठी गांव में देवी चण्डिका का भव्य मंदिर स्थित है. रिकांगपिओ और साइराग में मां के बनाए नियम और कानून लागू होते हैं. देवी चण्डिका साइराग की मालकिन मानी जाती हैं. जिनके रथ में सभी मूर्तियां सोने से बनी हुई हैं. क्षेत्र में देवी चण्डिका के नियम और कानून सख्ती से लागू होते हैं.

कोठी गांव में देवी चण्डिका का भव्य मंदिर

पूरे साइराग व रिकांगपिओ में देवी चण्डिका का अपना कानून चलता है. फिर चाहे गांव हो या प्रशासन सभी को इनका आदेश मानना पड़ता है. लोग कोर्ट कचहरी जाने के बजाए अपने घरेलू झगड़े लेकर मंदिर आते हैं. जिसका निवारण देवी चण्डिका करती हैं और मां के फैसले को ही अंतिम निर्णय माना जाता है.

देव समाज से चलती है यहां की न्यायपालिका

कहा जाता है कि वर्ष 2013 में रिकांगपिओ शहर पूरी तरह से धंसने लगा था, जिस कारण स्थानीय लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे. मान्यता है कि देवी चण्डिका ने रिकांगपिओ में पूजा पाठ करवाया था, जिसके बाद शहर की आपदा टल गई थी. देवी चण्डिका प्रशासन द्वारा अनदेखे किए गए विकास कार्यों को भी स्वयं पूरा करवाती हैं जिसके सैकड़ों उदाहरण जिला मुख्यालय में देखने को मिलते हैं.

वीडियो देखें.

साइराग में देवी के कानून से बाहर कोई काम नहीं किया जाता. मां चण्डिका के कारदार भी देवी के कानून के हिसाब से वर्दी और नियमों के अनुसार ही मां के दरबार में प्रवेश करते हैं. महिलाएं व पुरुष पूरी वेशभूषा में ही देवी के समक्ष हाजिरी देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details