किन्नौरःजिला किन्नौर में अब मार्च महीने के बाद लगातार जिला के मंदिरों में समय समय पर बड़े-बड़े पर्व मनाए जाते है. इस दौरान ग्रामीणों समेत देव समाज के लोग मंदिर प्रांगणों में इकट्ठा होकर पर्वो को मनाते है. पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते जिला के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे. इस दौरान सभी तरह के बड़े पर्वो पर भी प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाई थी, लेकिन अब कोविड पर मिले रियायत के बाद मंदिरों में एक बार फिर से भीड़ बढ़ने लगी है, जिस पर जिला प्रशासन ने मंदिर कमेटियों, देवसभा व आमजन मानस को कोविड के नियमों की पालना करने की अपील की है.
मंदिरों में भीड़ पर काबू पाने के लिए बनाई जाएगी योजना
इस संदर्भ में कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला किन्नौर में लंबे समय से कोविड के चलते किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं हुई थी लेकिन अब मंदिरों में हर तरह के पर्व व कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इस विषय मे आने वाले कुछ दिनों में पंचायत प्रतिनिधियों, मंदिर कमेटियों से भी बैठक रखी जाएगी और मंदिरों में भीड़ पर काबू पाने की योजना भी बनाई जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.