किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा से लेकर चांगो तक अब एनएच-5 पर अवैध तरीके से वाहनों को पार्क करना महंगा पड़ सकता है. जिला पुलिस अब इस पर सख्ती बरतने जा रही है. नेशनल हाईवे पर सैकड़ों पर्यटकों समेत सेना के वाहनों को आवाजाही में होती है. इस वजह से प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रही है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया की एनएच-5 पर दोनों तरफ लोग अपने निजी वाहनों को पार्क करके चले जाते हैं. जिसके बाद सड़क काफी तंग हो जाती है. ऐसे में एचआरटीसी बस, पर्यटकों और सेना के वाहनों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस वजह से प्रशासन एनएच-5 पर वाहनों की पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है,