किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज से पूरे जिला में लॉकडाउन हो चुका है. साथ ही सोमवार को सरकार ने लॉकडाउन का एलान भी किया है. ऐसे में किसी व्यक्ति के इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि जिला के सभी इलाकों में सीमित दुकान, क्लिनिक इमरजेंसी वाहन के अलावा दूसरे दुकान व वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही दुकानों पर जरूरत की चीजें लेते हुए भीड़ व दुकानों पर काम करने वाले लोगों पर भी सीमित दायरा बनाया गया है, जिसकी उल्लंघना करने वाले व्यापारियों को भी सजा का प्रावधान किया गया है.