हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर की पहाड़ियों पर जाने की मनाही, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऐसे में पहाड़ों की ओर रुख करने वालों के लिए जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. डीसी अपूर्व देवगन का कहना है कि कोई भी बिना किसी जानकारी या गुपचुप तरीके से पहाड़ों की ओर जाता है तो उस पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

action-will-be-taken-against-those-who-go-to-the-hills-of-kinnaur-without-the-knowledge-of-the-administration
फोटो.

By

Published : Nov 9, 2021, 2:54 PM IST

किन्नौर: जिले की पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद हाल ही में ट्रेकिंग करते हुए दर्जनों पर्यटकों ने अपनी जान गवाईं थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगो को ऊंची पहाड़ियों पर जाने से सख्त मनाही की है. डीसी किन्नौर अपूर्व देवगन ने इस सन्दर्भ में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत निर्देश भी जारी किए है.


डीसी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई है. अत्यधिक बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना रहता है और ठंड के चलते ट्रेकिंग व पर्यटन की गतिविधियों के दौरान लोगों की जान भी जोखिम में जा सकती है. ऐसे में पहाड़ियों पर अब ट्रेकिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

डीसी किन्नौर अपूर्व देवगन ने कहा कि जिले की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्रतिबंध लगाया गया है, यदि कोई पर्यटक व स्थानीय व्यक्ति बिना किसी जानकारी या गुपचुप तरीके से पहाड़ों की ओर जाता है और उस दौरान कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा. इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में महंगाई नहीं विकास पर होती है वोटिंग: महेश्वर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details