किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक किन्नौर पुलिस लगातार लोगों को बेवजह सड़कों पर निकलने से रोक रही है. बावजूद इसके कुछ लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते दिखाई देते हैं. ऐसे लोगों पर किन्नौर पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाया है.
कर्फ्यू उल्लंघन पर किन्नौर पुलिस सख्त, अब तक 35 FIR और 79 लोग गिरफ्तार - कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि 40 दिनों में कर्फ्यू के नियम तोड़ने पर 35 एफआईआर दर्ज की गई है और 79 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा बिना मोटर वाहन अधिनियम के तहत बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन व जिला के वाहन चालकों के कुल 682 चालान काटे गए हैं.
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि 40 दिनों में कर्फ्यू के नियम तोड़ने पर 35 एफआईआर दर्ज की गई है और 79 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा बिना मोटर वाहन अधिनियम के तहत बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन व जिला के वाहन चालकों के कुल 682 चालान काटे गए हैं. एसपी ने बताया कि इस दौरान जिला पुलिस ने चालान से 2 लाख 15 हजार रुपये की वसूली की है. साथ ही जिला में बिना वजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना को रोका जा सके.
जिला पुलिस लगातार अपने कर्फ्यू की ड्यूटी पर तैनाती दे रही है और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. इस बार कर्फ्यू के दौरान जिला पुलिस ने नियम तोड़ने वाले सभी लोगों की गिरफ्तारी के साथ एफआईआर भी दर्ज की है. साथ ही कर्फ्यू के दौरान पास का गलत फायदा उठाकर बिना वजह वाहनों में घूमने व कागजी काम अधूरे होने की वजह से पुलिस द्वारा मौके पर चालान किया गया. पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने जिला के लोगों से कर्फ्यू के नियमों की पालना करने की अपील की.