हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के सांगला में गहरी खाई में गिरा टिप्पर, चालक लापता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात एक टिप्पर नंबर एचपी-06बी-6004 जो सांगला से रामपुर की ओर जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर रुतुरंग के पास खाई में जा गिरा.

किन्नौर के सांगला में गहरी खाई में गिरा टिप्पर

By

Published : Jun 19, 2019, 11:07 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के सांगला में देर रात करीब साढ़े ग्यारह एक टिप्पर गरही खाई में जा गिरा. पुलिस सूचना मिलते ही छानबीन में जुट गई है. हादसे के वक्त टिप्पर में केवल चालक ही था जो लापता बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात एक टिप्पर नंबर एचपी-06बी-6004 जो सांगला से रामपुर की ओर जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर रुतुरंग के पास खाई में जा गिरा. हादसे की आवाज कुछ लोगों ने आवाज सुन कर तुरंत पुलिस थआना सांगला को सूचित किया.

किन्नौर के सांगला में गहरी खाई में गिरा टिप्पर.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर रविकांत निवासी रामपुर का है. जिसे अमन नामक नेपाली मूल का व्यक्ति चला रहा था जो रामपुर से सांगला के लिए रेता ढो रहा था और पिछली रात वापिस रामपुर जा रहा था. पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई है और लापता चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details