हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुरबनी अग्निकांड के पीड़ितों के लिए ABVP जुटा रही सहायता राशि, लोगों से की मदद की अपील - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई भी पुरबनी के अग्निकांड पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्रित करने में जुट गई है. इसके लिए पूरे जिले में अब एबीवीपी के कार्यकर्ता लोगों से मदद मांग रहे है.

ABVP Reckong Peo raising funds
एबीवीपी रिकांगपिओ

By

Published : Oct 30, 2020, 11:03 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा तहसील के तहत पुरबनी गांव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में 18 घर जलकर राख हो गए थे. इसके बाद 4 परिवार पूरी तरह बेघर हुए थे. ऐसे में प्रशासन के साथ अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई भी पुरबनी के अग्निकांड पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्रित करने में जुट गई है. इसके लिए पूरे जिले में अब एबीवीपी के कार्यकर्ता लोगों से मदद मांग रहे है.

इस विषय में रिकांगपिओ एबीवीपी के अध्यक्ष सूर्या नेगी ने कहा कि पुरबनी गांव में लोगों के आशियाने जलकर तबाह हुए हैं इस घटना से पूरा पुरबनी गांव व जिला गमगीन हैं. एबीवीपी रिकांगपिओ पुरबनी के ग्रामीणों के साथ हमेशा खड़ी है और लगातार अग्निकांड पीड़ितों को मदद देने को तैयार है.

वीडियो

सूर्या नेगी ने कहा कि इस अग्निकांड में लोगों ने अपने जिंदगी भर की मेहनत खो दी, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है, लेकिन एबीवीपी रिकांगपिओ इकाई इनकी मदद के लिए सहायता राशि अभियान के तहत जिलाभर के लोगों से राशि इकट्ठी कर रही है. उन्होंने जिला के सभी लोगों से खुलकर मदद करने की अपील भी की है, ताकि अग्निकांड के पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके.

बता दें कि जिला किन्नौर के पुरबनी गांव मे आग की घटना के बाद लगातार प्रशासन व सरकार पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तक पुरबनी गांव मे लगी आग का धुआं पीड़ितों के दर्द को बयां कर रहा है. वहीं, अब एबीवीपी इनकी मदद के लिए लोगों से राशि इकट्ठी कर रहे हैं. बता दें कि जिला किन्नौर में कई वर्षों बाद इतनी बड़ी आग की घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details