किन्नौर: जिला किन्नौर में विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ अनिश्चित काल तक अनशन पर बैठने का फैसला लिया है. अपनी मांगों को लेकर परिषद ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष इंद्र सेन नेगी ने बताया कि कई साल से रिकांगपिओ कॉलेज के सभागार का काम ठप है. कॉलेज परिसर में कई अन्य भवन जिसमें अध्यापकों के लिए कॉलोनी, पुस्तकालय, कॉलेज कैंटीन का निर्माण होना था जो अभी तक ठंडे बस्ते में है.
कॉलेज के खेल मैदान में फेसिंग के लिए भी कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन लेकिन मैदान में अभी तक फेंसिंग नहीं की गई है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज की इन सारी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के सामने परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई बार ज्ञापन दिया लेकिन आज दिन तक प्रशासन और सरकार ने रिकांगपिओ कॉलेज के किसी भी काम पर सुध नहीं लिया है.