रिकांगपिओ: केन्द्र सरकार के धारा 370 को निरस्त करने के फैसले का प्रदेश भर में स्वागत किया जा रहा है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने भी इस फैसले पर सहमति जताते हुए जश्न मनाया.
विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय से लेकर रिकांगपिओ मुख्य चौक तक देश भक्ति नारे लगाते हुए तिरंगा मार्च निकालकर अपनी खुशी व्यक्त की.
ABVP ने रिकांगपिओ में तिरंगा मार्च निकालकर जश्न मनाया विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई के अध्यक्ष इंद्र सेन नेगी ने कहा कि 11 सितम्बर 1990 को चलो कश्मीर आंदोलन में एबीवीपी के हजारों कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया था और लगातार अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए आंदोलन कर रही थी.
ये भी पढे़ं- शतकवीर मतदाता 110 वर्षीय शाड़ी देवी का सपना रह गया अधूरा, सरकार को लोकगीत के माध्यम से की थी अपील
इकाई अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला उस समय से आंदोलन कर रहे हजारों कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने को हटाने का निर्णय लेकर अपने प्राणों की न्योछावर करने वाले वीर शहीद सैनिकों को यह एक वास्तविक श्रद्धांजलि है.