किन्नौर: हिमाचल की बेटी ने एक एक बार फिर से प्रदेश का नाम रोशन किया है. जनजातीय जिला किन्नौर के तेलंगी गांव की सोलह वर्ष की आस्था नेगी ने साउथ अफ्रीका में अपना परचम लहराया है. आस्था नेगी ने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची माउंटेन किलिमंजारो तंजीनिया पहाड़ी को फतह किया है.
बता दें कि जिला किन्नौर की बेटी आस्था नेगी ने बीते 29 सितम्बर को 10 व्यक्तियों के दल के साथ साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची माउंटेन किलिमंजारो तंजीनिया पहाड़ी जिसकी ऊंचाई 19341 फीट है कि चढ़ाई की. इस पहाड़ी पर ट्रैकिंग कसौली के एक स्कूल की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें दो लड़कियां, दो स्कूली अध्यापक, एक कमांडर नवनीत सिंह और 6 लड़कों को टीम थी.
किलिमंजारो तंजीनिया की पहाड़ी पर पूरी टीम आस्था ने बताया कि इस पहाड़ी पर सात दिन का ट्रैक था, जिसमें हर दिन ट्रैकरों ने चार से पांच घण्टे का सफर किया. खड़ी चढ़ाई की वजह से ऑक्सीजन की समस्या भी आ रही थी लेकिन अध्यापकों व कमांडर ने मुश्किल वक्त में हौसला अफजाई कर सबको इस पहाड़ी के अंतिम छोर तक फतह करने में सहयोग किया.
साउथ अफ्रीका की माउंटेन किलिमंजारो तंजीनिया उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका की माउंटेन किलिमंजारो तंजीनिया की पहाड़ी सात दिन में पूरा किया और आधे मार्ग पर सातवें दिन के आधी रात को पहुंचे और थोड़ा इंतजार कर सुबह होते ही मुख्य अंतिम पहाड़ी की छोर पर पहुंचे. उस वक्त वहां का तापमान माइनस 20 डिग्री था. बता दें कि साउथ अफ्रीका की इस माउंटेन की ट्रैकिंग करने वाली पहली सबसे कम उम्र की लड़की है जिस पर पूरे हिमाचल व किन्नौरवासियों को गर्व महसूस हो रहा है.