किन्नौर: युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को पुलिस चौकी कल्पा में तहसीलदार कल्पा के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार पर राजनीतिक दबाव में आने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के होर्डिंग को फाड़ने का आरोप लगाया है.
किन्नौर में फाड़ा गया कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा का पोस्टर, युकां ने तहसीलदार को ठहराया आरोपी - etv bharat
युवा कांग्रेस ने पुलिस चौकी कल्पा में तहसीलदार के खिलाफ करवाई शिकायत दर्ज. युकां कार्यकर्ता बोले राजनीतिक दबाव में आने के कारण फाड़ा गया आश्रय शर्मा का होर्डिंग.
किन्नौर में फाड़ा आश्रय शर्मा का पोस्टर
युकां कार्यकर्ता कुलवंत नेगी ने बताया कि ये होर्डिंग कल्पा बस स्टैंड में निर्वाचन आयोग की अनुमति लेने के बाद लगाया गया था, जिसे तहसीलदार कल्पा ने राजनीतिक दबाव में आकर फाड़ा है, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है. ऐसे में युवा कांग्रेस चुनाव आयोग से आरोपी तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.