किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में कड़ाके की ठंड के बाबजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किन्नौर जिला के लोअर बांरग, तागलिंग, कगरा, कल्पा में लोगों को घर-घर जाकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया.
जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को जागरूक कर रही हैं और कोरोना के लक्ष्ण वाले लोगों का पता लगा रहीं हैं ताकि कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को रोका जा सके.
लोगों को जागरूक करती आंगनवाडी कार्यकर्ता. बुजुर्गों से अतिरिक्त एहतियात बरतने का आग्रह
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और दो गज की आवश्यक दूरी का पालन करने को कहा. साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहने के लिए भी जागरूक किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुजुर्गों, कैंसर, मधुमेह, हृदयरोग और किडनी की बीमारी से पीडित लोगों से अतिरिक्त एहतियात बरतने का भी आग्रह कर रहे हैं.
सामूहिक रूप से नहीं मनाया जाएगा लोसर
ग्राम पंचायत पूह और ग्राम पंचायत कानम ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष लोसर मेला कोरोना महामारी के कारण सामूहिक रूप से नहीं मनाया जाएगा. पूह के ग्राम पंचायत प्रधान सुमन साना और कानम के ग्राम पंचायत प्रधान चन्द्रप्रभा ने सभी पंचायत वासियों से आग्रह किया है कि इस साल लोसर का त्यौहार अपने घरों पर रहकर परिवार के सदस्यों के साथ ही मनाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.