किन्नौर: जिला किन्नौर के बटसेरी में रविवार को पहाड़ी से चट्टानें टूटकर गिरी. इस हादसे में 9 पर्यटकों की जान गई है जिसमें राजस्थान के 4, छत्तीसगढ़ के 2, दिल्ली के 2 और महाराष्ट्र के 1 पर्यटक शामिल हैं. इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं.
हादसे में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला ब्रिज भी टूट गया. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. राहत बचाव कार्य भी जारी है और चट्टानों के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं, किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे पर्यटक टेंपो ट्रेवलर वाहन में छितकुल से सांगला आ रहा था. इस दौरान बटसेरी के पास पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर व मलबा गिरने लगा. वहीं, सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन को पुल के दूसरी तरफ खड़े लोगों ने जोर जोर से आवाजें लगा कर रोकना शुरू कर दिया. पहाड़ी से पत्थर गिरता देख वाहन चालक ने भी बचाव के लिए वाहन को पीछे हटाना शुरू कर दिया, लेकिन पर्यटकों का टेंपो ट्रेवलर मलबे की चपेट में आ गया. ट्रेवल सड़क मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे जा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सांगला में भर्ती कर दिया गया है. मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. वहीं, पहाड़ी से भारी भरकम पत्थरों के आने से बास्पा नदी पर बना लोहे का करोड़ों का पुल भी बीच से टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बता दें कि वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में प्रतीक्षा पुत्री सुनील पाटिल (27 साल) निवासी नागपुर महाराष्ट्र, दीपा शर्मा पुत्री राम बरोसी (34 साल) निवासी जयपुर, अमोघ पुत्र प्रशांत बापत (27 साल) निवासी छत्तीसगढ़, उमराव सिंह (चालक) पुत्र जुगलकिशोर (42 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, कुमार उल्हास वेद (37 साल) पाठक, अनुराग बियानी पुत्र नन्द किशोर बियानी (31 साल) निवासी राजस्थान, ऋचा बियानी पुत्री नन्द किशोर बियानी (25 साल) निवासी राजस्थान, माया देवी बियानी पत्नी नन्द किशोर बियानी (55 साल) निवासी राजस्थान, सतीश कतकबार पुत्र एम एल कतकबार (34 साल) निवासी छत्तीसगढ़ शामिल हैं. जबकि घायलों में शिरिल ओबेरॉय पुत्र अशोक ओबेरॉय (39 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, नवीन भारद्वाज पुत्र बलबीर सिंह ( 37 साल) निवासी मोहाली पंजाब और रंजीत सिंह पुत्र स्वर्वगीय मलबार (45 साल) निवासी बटसेरी किन्नौर हैं.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 9 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 3 व्यक्ति घायल हैं. ऐसे में सभी मृतक व घायल पर्यटकों के परिवार से प्रशासन संपर्क कर रहा है. जैसे ही मृतक व घायल पर्यटकों के परिवाजनों से संपर्क होता है मृतकों के शव सौप दिए जाएंगे. घायल पर्यटकों व एक स्थानीय व्यक्ति का सांगला पीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताया है. इनके अलावा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-बटसेरी गांव में लैंडस्लाइड में 9 पर्यटकों की मौत, MLA ने प्रशासन पर लगाया ये गंभीर आरोप