किन्नौरःजिले में करीब 9 मजदूरों की ओर से कोविड की नकली रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें उक्त मजदूरों ने अपनी कोविड रिपोर्ट के साथ छेड़खानी की गई है जबकि उन मजदूरों में कुछ मजदूरों के कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
रिकांगपिओ में एक होटल में ठहरे थे सभी मजदूर
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के रिकांगपिओ में एक होटल में कुछ मजदूर ठहरे थे जिनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन उनमें से कुछ मजदूरों ने अपनी रिपोर्ट को फोटोशॉप के माध्यम से नेगेटिव रिपोर्ट बनवाकर होटल को सौंप दिया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डीसी किन्नौर ने कहा कि मामला पिछली रात का है जब रिकांगपिओ बाजार में एक निजी होटल में 9 मजदूर ठहरे थे जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने बीती रात होटल से 9 मजदूरों के हिस्ट्री के बारे में जानकारियां ली और 9 मजदूरों में से कुछ मजदूर कोरोना पॉजिटिव थे जिन्हें आइसोलेट किया गया है. उक्त मजदूरों की पूर्व में ही कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और यह मजदूर काजा की ओर से आइसोलेशन से भागकर जिला किन्नौर आए हैं जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की छानबीन चल रही है.
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ की छेड़खानी
डीसी ने कहा कि जिला किन्नौर में ऐसा मामला पहली बार आया है जब मजदूरों द्वारा किसी निजी होटल में ठहरने के लिए अपने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ छेड़खानी की है. पॉजिटिव रिपोर्ट को कम्प्यूटर द्वारा एडिट किया गया है और रिपोर्ट को नेगेटिव बनाकर मजदूर होटल में ठहरे थे जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को किसी ने दी थी और होटल को भी सीज किया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः-कार्रवाई! मंडी के द्रंग में 10 बीघा जमीन से नष्ट किए गए अफीम के 1 लाख 42 हजार 686 पौधे