किन्नौर: जिला के टापरी में महिला द्वारा सतुलज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपने किचन में सुसाइड नोट लिखा था.
सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है. वह पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही थी. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका एक युवक ने 13 मई को बलात्कार किया है. उसकी मां पुलिस विभाग में कार्यरत है. इसके अलावा उसके पड़ोसी भी उसे डरा धमका रहे हैं जिसके चलते वो काफी परेशान है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इन सबके चलते मजबूरी में उसे आत्महत्या जैसे दर्दनाक कदम उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, मुर्गा गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार
महिला के पति ने टापरी पुलिस थाने में वीरवार को इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके पति ने थाने में दर्ज शिकयत में कहा है कि 24 जुलाई की रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने बच्चों सहित सभी सो गए थे. जब वह 25 की सुबह उठे तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. जिस पर वह उसे खोजने के लिए बच्चों सहित निकले तो टापरी और छौलतू पुल के निकट उसकी चप्पल मिली. जिस पर महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.