हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टापरी में महिला खुदकुशी का मामला, एक पुलिसकर्मी समेत 8 गिरफ्तार - अप्रवासी महिला

सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है. वह पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही थी. सुसाइड नोट में लिखा है कि मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

Suicide

By

Published : Jul 27, 2019, 10:32 AM IST

किन्नौर: जिला के टापरी में महिला द्वारा सतुलज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपने किचन में सुसाइड नोट लिखा था.

सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है. वह पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही थी. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका एक युवक ने 13 मई को बलात्कार किया है. उसकी मां पुलिस विभाग में कार्यरत है. इसके अलावा उसके पड़ोसी भी उसे डरा धमका रहे हैं जिसके चलते वो काफी परेशान है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इन सबके चलते मजबूरी में उसे आत्महत्या जैसे दर्दनाक कदम उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, मुर्गा गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार

महिला के पति ने टापरी पुलिस थाने में वीरवार को इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके पति ने थाने में दर्ज शिकयत में कहा है कि 24 जुलाई की रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने बच्चों सहित सभी सो गए थे. जब वह 25 की सुबह उठे तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. जिस पर वह उसे खोजने के लिए बच्चों सहित निकले तो टापरी और छौलतू पुल के निकट उसकी चप्पल मिली. जिस पर महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें: आज भी पशुओं के साथ सोने को मजबूर है ये परिवार, PM आवास योजना के लिए 4 साल से कर रहे हैं इंतजार

महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को कब्जे में लिया. जिसके आधार पर पुलिस ने सौरव नेगी गांव गाराधे निचार किन्नौर, शंकर भगत गांव सांगला किन्नौर, अनुराधा गांव सांगला किन्नौर, सुभाषनी गांव पटेना तहसील रामपूर, संगीता गांव पूनंग किन्नौर, अनीता गांव पूनंग किन्नौर, संतोष कुमारी गांव गराधे किन्नौर और शेर सिंह गांव हलोग तहसील रामपूर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:तीन कांग्रेसी नेताओं की ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई, जानें क्या थी वजह

डीएसपी भावानगर अमर चंद नेगी मामले में उक्त सभी अरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक आरोपियों का पुलिस रिमांड व सात अन्य आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मामले की हर पहलू के साथ कड़ी जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details