किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के तहत बटसेरी गांव में बीते दिनों खरोगला नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों समेत वन विभाग को भी लाखों का नुकसान पहुंचा है.
ऐसे में बटसेरी के ग्रामीणों ने अपने बगीचों व गांव की बाढ़ से सुरक्षा के लिए बास्पा नदी व खरोगला नाले के आसपास क्रेटवाल लगाने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन की तरफ से अब गांव की सुरक्षा के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि पिछले दिनों बटसेरी के खरोगला नाले में बाढ़ आने से काफी लोगों के सेब के बगीचे और सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, हर साल इस नाले में बाढ़ आती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने सरकार को सूचित किया था.
जिसके बाग सरकार की ओर से छह करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. जल्द ही बटसेरी में बहने वाली बास्पा नदी व खरोगला नाले के इर्दगिर्द क्रेटवाल लगाया जाएगा. जिससे बाढ़ के बहाव से गांव को बचाया जा सकेगा.