हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के 6 मरीज रामपुर रेफर, 28 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत - Himachal latest news

किन्नौर में 386 कोविड के मरीज मौजूदा समय में एक्टिव हैं जिसमें कुछ लोग होम क्वारंटाइन में हैं, इनमें से 28 कोविड मरीज इस वक्त सांस लेने की दिक्कतों से जूझ रहे हैं, जिनमें से 6 मरीजों को रामपुर रेफर किया गया है और कुछ का इलाज रिकांगपिओ कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की दिक्कतों को लेकर भी जिला प्रशासन जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रयासरत है.

knr
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 8:30 PM IST

किन्नौरःजिला में कोरोना संक्रमण की दर जिस प्रकार से बढ़ रही है वह वाकई चिंता का विषय है. जिला में 386 कोविड के मरीज मौजूदा समय में एक्टिव हैं जिसमें कुछ लोग होम क्वारंटाइन में हैं, ऐसे में अब जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत आई है जिले में 28 कोविड मरीज इस वक्त सांस लेने की दिक्कतों से जूझ रहे हैं जिनमें से 6 मरीजों को रामपुर रेफर किया गया है और कुछ का इलाज रिकांगपिओ कोविड हेल्थ सेंटर में चला हुआ है.

जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहा प्रशासन

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में करीब 28 ऐसे कोविड मरीज है जिन्हें सांस लेने में दिक्कतें आई हैं. ऐसे में 6 कोविड मरीजों को सांस लेने की दिक्कत को देखते हुए रामपुर रेफर किया गया है. वहीं, 22 कोविड मरीजों को रिकांगपिओ कोविड हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन के साथ दूसरे इलाज दे रहे है ताकि इन सभी मरीजों को दिक्कतें न हो. उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की दिक्कतों को लेकर भी जिला प्रशासन जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रयासरत है.

वीडियो...

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कोविड टेस्ट कर रहा प्रशासन

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में कोरोना की दर को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कोविड टेस्ट भी लिए जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों के पास कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी उनमें कोविड जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में उन लोगों के दोबारा कोविड टेस्ट लिए जा रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details