किन्नौरःजिला में कोरोना संक्रमण की दर जिस प्रकार से बढ़ रही है वह वाकई चिंता का विषय है. जिला में 386 कोविड के मरीज मौजूदा समय में एक्टिव हैं जिसमें कुछ लोग होम क्वारंटाइन में हैं, ऐसे में अब जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत आई है जिले में 28 कोविड मरीज इस वक्त सांस लेने की दिक्कतों से जूझ रहे हैं जिनमें से 6 मरीजों को रामपुर रेफर किया गया है और कुछ का इलाज रिकांगपिओ कोविड हेल्थ सेंटर में चला हुआ है.
जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहा प्रशासन
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में करीब 28 ऐसे कोविड मरीज है जिन्हें सांस लेने में दिक्कतें आई हैं. ऐसे में 6 कोविड मरीजों को सांस लेने की दिक्कत को देखते हुए रामपुर रेफर किया गया है. वहीं, 22 कोविड मरीजों को रिकांगपिओ कोविड हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन के साथ दूसरे इलाज दे रहे है ताकि इन सभी मरीजों को दिक्कतें न हो. उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की दिक्कतों को लेकर भी जिला प्रशासन जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रयासरत है.