किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड में 15 लोगों ने जिला परिषद के नामांकन भरे थे, जिनमें से 5 लोगों ने आज अपने नामंकन वापिस लिए हैं. ऐसे में अब कल्पा खण्ड से 10 लोग जिला परिषद के चुनावी दंगल में बचे हैं.
15 जिला परिषद प्रतियाशियों में से 5 लोगों ने नाम लिए वापिस
एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला के कल्पा खण्ड में 4 जिला परिषद वार्ड हैं. ऐसे में आज बर्फबारी के बाद भी दूरदराज क्षेत्रों से लोग पैदल चलकर रिकांगपिओ तक पहुंचे, जिसके बाद 15 जिला परिषद के प्रत्याशियों में से 5 लोगों ने अपने नाम वापिस लिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आज चुनावी चिन्ह भी दिए गए हैं.