हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के बटसेरी गांव में 47 लाख का हुआ नुकसान, प्रशासन ने किया आकलन - SDM Kalpa Major Avanindra Sharma

किन्नौर में बरसात और बादल फटने से खरगोल नाले में आई बाढ़ और वन विभाग को हुए नुकसान का प्रशासन ने आकलन कर लिया. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक करीब 47 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है.

47 lakhs loss in Batseri in Kinnaur due to rain
प्रशासन ने किया आकलन

By

Published : Jul 20, 2020, 10:00 PM IST

किन्नौर :बटसेरी गांव के खरोगला नाले में रविवार को बरास के बाद आई बाढ़ से बागवानों के लाखों के सेब बगीचे तबाह हो गए हैं. वहीं, सरकार के वन विभाग के जंगल भी इस बाढ़ की चपेट में आए. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से पटवारी,कानूनगो मौके पर नुकसान का आंकलन किया. जिसकी रिपोर्ट आज एसडीएम कल्पा को सौपी गई.

इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्द्र शर्मा ने बताया बटसेरी गांव के ग्रामीणों के सेब के बगीचों समेत करीब 40 लाख और सरकारी भूमि का 7 लाख का नुकसान हुआ है. जिसके चलते अब ग्रामीणों के नुकसान पर प्रशासन विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से खरोगला नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुक्तना पड़ रहा है. ऐसे में अब इस नाले में बाढ़ को रोकने के लिए बास्पा और खरोगला नाले के आसपास दीवार निर्माण करने के लिए सरकार से पत्राचार किया जाएगा, ताकि लोगो को बरसात के मौसम में नुकसान नहीं उठाना पड़े.

वीडियो

बता दें कि खरोगला नाले में बाढ़ आने से पिछले वर्ष भी ठीक इसी तरह लोगों के सेब के बगीचे तबाह हुए थे. इस वर्ष भी हल्की बारिश के बाद इस नाले में भयंकर बाढ़ ने लोगों के सेब के बगीचे तबाह कर दिए. साथ ही इस बाढ़ की चपेट में 5 मजदूरों को भी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया. अभी इस नाले में खतरा बना हुआ है. बटसेरी के ग्रामीणों को एसडीएम ने नदी और नाले के पास नहीं जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल हाईकोर्ट में टली सदाशिव महादेव मंदिर धेउंसर के अधिग्रहण मामले की सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details