किन्नौर :बटसेरी गांव के खरोगला नाले में रविवार को बरास के बाद आई बाढ़ से बागवानों के लाखों के सेब बगीचे तबाह हो गए हैं. वहीं, सरकार के वन विभाग के जंगल भी इस बाढ़ की चपेट में आए. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से पटवारी,कानूनगो मौके पर नुकसान का आंकलन किया. जिसकी रिपोर्ट आज एसडीएम कल्पा को सौपी गई.
इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्द्र शर्मा ने बताया बटसेरी गांव के ग्रामीणों के सेब के बगीचों समेत करीब 40 लाख और सरकारी भूमि का 7 लाख का नुकसान हुआ है. जिसके चलते अब ग्रामीणों के नुकसान पर प्रशासन विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से खरोगला नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुक्तना पड़ रहा है. ऐसे में अब इस नाले में बाढ़ को रोकने के लिए बास्पा और खरोगला नाले के आसपास दीवार निर्माण करने के लिए सरकार से पत्राचार किया जाएगा, ताकि लोगो को बरसात के मौसम में नुकसान नहीं उठाना पड़े.