किन्नौरःजिला किन्नौर में बीते 2 दिनों से बर्फबारी के सिलसिला जारी था. बर्फबारी के बाद यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंगी, स्पिलो में कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग अवरुद्ध
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में 2 दिनों से हुई बर्फबारी से क्षेत्र की सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. ऐसे में लोगों को आवाजाही में परेशानिया हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि रल्ली के समीप बीती रात ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ था, जिसे आज बहाल कर दिया है और आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई है. वही सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग, स्पिलो नाला, पंगी नाला, पागल नाला, पुरबनी झूला व जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं. पीडब्ल्यूडी, बीआरओ व एनएच लगातार सड़क बहाली के काम में लगे हैं.