हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी से 45 सड़कें बंद, पहाड़ों से लगातार गिर रही चट्टानें - Himachal latest news

जिला किन्नौर में बीते 2 दिनों से बर्फबारी के सिलसिला जारी था जिसके बाद जिले के बाद 45 सड़क सम्पर्क मार्ग बन्द होने की सूचना मिली है, जिन्हें पीडब्ल्यूडी, एनएच व बीआरओ की टीम लगातार सड़क बहाली के काम कर रही है.

45 roads blocked by snowfall in Kinnaur
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 5:36 PM IST

किन्नौरःजिला किन्नौर में बीते 2 दिनों से बर्फबारी के सिलसिला जारी था. बर्फबारी के बाद यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंगी, स्पिलो में कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग अवरुद्ध

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में 2 दिनों से हुई बर्फबारी से क्षेत्र की सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिला के प्रमुख पर्यटन स्थल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. ऐसे में लोगों को आवाजाही में परेशानिया हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि रल्ली के समीप बीती रात ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ था, जिसे आज बहाल कर दिया है और आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई है. वही सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग, स्पिलो नाला, पंगी नाला, पागल नाला, पुरबनी झूला व जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं. पीडब्ल्यूडी, बीआरओ व एनएच लगातार सड़क बहाली के काम में लगे हैं.

वीडियो.

बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद करीब 45 सड़क सम्पर्क मार्ग बन्द होने की सूचना मिली है, जिन्हें पीडब्ल्यूडी, एनएच व बीआरओ की टीम लगातार सड़क बहाली के काम कर रही है.

सड़क मार्ग बहाल न होने तक बरतें एतिहात

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने लोगों से अपील की है कि जब तक सड़क मार्ग बहाल नहीं हो जाते तबतक सफर करने से एहतियात बरतें क्योंकि पहाड़ों से लगातार चट्टानों व मलवा गिरने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में जान जोखिम में ना डालें. पत्थर लगने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दूसरे नुकसान का शाम तक आकलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन मुफ्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details