हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: नेसंग में कांग्रेस के किले में बीजेपी की सेंध, 33 लोगों ने छोड़ा हाथ का साथ - कांग्रेस पार्टी किन्नौर

किन्नौर में नेसंग पंचायत के कांग्रेस समर्थित परिवारों के 33 सदस्यों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. इसका सीधा असर नेसंग और जिले में आगामी पंचायती राज के चुनावों में पड़ने के आसार साफ नजर आ रहे हैं. बता दें की एक माह पूर्व भी नेसंग गाँव से 12 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.

KINNAUR
KINNAUR

By

Published : Dec 26, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 8:27 PM IST

किन्नौरः जिला किन्नौर मुख्यालय में नेसंग पंचायत के एक दर्जन कांग्रेस समर्थित परिवारों के 33 सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा ने सुरेंद्र सोनी, विनोद, दिनेश बोरिस और धर्म चंद सहित अन्य कार्यकर्ताओं का भाजपा पार्टी में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया.

आगामी पंचायती राज चुनावों पर दिखेगा असर

नेसंग गांव से एक साथ इतनी अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने का सीधा असर नेसंग और जिले में आगामी पंचायती राज के चुनावों में पड़ने के आसार साफ नजर आ रहे हैं. बता दें की एक माह पूर्व भी नेसंग गांव से 12 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. दूसरी तरफ आज ही निचार उपमंडल के निगुलसरी से भी सूरत नेगी की उपस्थिति में कांग्रेस बूथ कमेटी के अध्यक्ष व नवारा देवता कमेटी प्रधान मुकेश नेगी ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया.

बूथ कमेटी अध्यक्ष ने कहा

वीडियो

उधर बीजेपी नेसंग बूथ कमेटी अध्यक्ष हिरपाल सिंह ने कहा कि दस परिवारों के 33 सदस्यों का एक साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में आना यह बताता है कि बहुत जल्द नेसंग गांव कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बीरबल कुमार, महामंत्री यशवंत नेगी, कल्पा मंडल अध्यक्ष परविंदर नेगी , मीडिया प्रभारी सुशील, बीजेपी लीगल सेल संयोजक मुकेश नेगी, सचिव सुनील, पूह मंडल महामंत्री जीत राम आदि विशेष रूप से मौजूद थे .

Last Updated : Dec 26, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details