किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड की 23 ऐसी पंचायतें हैं जिन्होंने जिला भर में सबसे पहले अपने अपने पंचायतों के ग्राम सभाओं से अपने नए कार्यों व योजनाओं के प्रस्ताव पास कर सरकार के प्लान प्लस साइट पर अपलोड कर दिया है. जिससे अब आने वाले वर्ष में सबसे पूर्व इन पंचायतों के कार्यों का क्रियान्वयन होगा.
इस बारे में कल्पा खण्ड विकास अधिकारी जैवन्ति ठाकुर ने कहा कि जीपीडीपी अंत्योदय के तहत आने वाले वर्षों के कार्यों के बारे में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा से नई योजनाओं के बारे में पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायतों के कार्यों को प्लान प्लस साइट पर अपलोड करने के बाद उनके पंचायतों के कार्यों को बैठक के बाद क्रियान्वयन किया जाता है. जिससे उन सभी पंचायतों के विकास के काम जल्द होने की संभावना रहती है.