हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: किन्नौर में कोरोना की दस्तक, 2 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - हिमाचल न्यूज

अब तक कोरोना महामारी से अछूते किन्नौर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 3, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 11:41 AM IST

किन्नौर: जिला में कोरोना के दो मामले पॉजिटिव आए हैं. मंगलवार को किन्नौर से 110 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से देर रात आई जांच रिपोर्ट में दो मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक सांगला का 45 वर्षीय व्यक्ति और 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. वहीं, 10 साल के बच्चे के सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा गए है. यह तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.

बता दें कि किन्नौर में अभी तक कोरोना का कोई मामला नहीं आया था. अब जिला में दो नए मामले आने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस 203 हो गए हैं.

कोरना संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर उरनी में रखा गया था. अब दोनों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ लाया जा रहा है. मामले की पुष्टि सीएमओ किन्नौर डॉ. सनम नेगी ने की है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details