किन्नौर: जिला में कोरोना के दो मामले पॉजिटिव आए हैं. मंगलवार को किन्नौर से 110 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से देर रात आई जांच रिपोर्ट में दो मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक सांगला का 45 वर्षीय व्यक्ति और 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. वहीं, 10 साल के बच्चे के सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा गए है. यह तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.